Thursday 2 June 2016

Fast Speed Computer Trick

अब करे अपने कंप्यूटर को फ़ास्ट इस ट्रिक से
1 सबसे पहले माय कंप्यूटर पर राईट क्लिक करे
2 अब properties पर क्लीक करे
3 अब advanced system setting क्लिक करे
4 अब नीचे जो इमेज है इस को देखे और स्टेप को अपनाये


अब अपने कंप्यूटर को चलाये आप एक क्लीक पर ही विंडो ओपन होगी
Read More »

Sunday 29 May 2016

अगर आप एक भारतीय हैं तो आप को ये जानकारी होनी चाहिए|

हमारे देश भारत का संसद केसे काम करता है ।

संसद देश का सर्वोच्च विधायी निकाय है। हमारी संसद राष्ट्रपति और दो सदनों-लोक सभा (हाउस आफ द पीपुल) और राज्य सभा (काँसिल ऑफ स्टेट्स) से मिला कर बनती है। राष्ट्रपति के पास संसद के किसी भी सदन की बैठक बुलाने और सत्रावसान करने अथवा लोक सभा को भंग करने का अधिकार है।
26जनवरी, 1950 को भारत का संविधान प्रभावी हुआ। वर्ष 1951-52 के दौरान नए संविधान के अंतर्गत पहला आम चुनाव हुआ और अप्रैल 1952 में प्रथम निर्वाचित संसद, अप्रैल 1957 में दूसरी लोक सभा, अप्रैल 1962 में तीसरी लोक सभा, मार्च 1967 में चौथी लोक सभा, मार्च 1971 में पांचवी लोक सभा, मार्च 1977 में छठी लोक सभा, जनवरी 1980 में सातवीं लोक सभा, दिसम्बर 1984 में आठवीं लोक सभा, दिसम्बर 1989 में नौवीं लोक सभा, जून 1991 में दसवीं लोक सभा, मई 1996 में ग्यारहवीं लोक सभा, मार्च 1998 में बारहवीं लोक सभा और अक्तूबर 1999 में तेरहवीं लोक सभा अस्तित्व में आयी।
                                                                             
Read More »